Merchant navy के क्षेत्र को adventure के नाम से जाना जाता है, Merchant navy के members अपना अधिकांश समय समुद्र में व्यतीत करते है | यदि आप भी समुद्र के बीच में रहना पसंद करते है, तो आपके लिए इस field me career बनाना सबसे उपयुक्त है, आप साधारण Study पूरी करके इस field से related course करके अपना career बना सकते है | यदि आप merchant navy से related information प्राप्त करने के इच्छुक है, तो इस article पर Merchant navy क्या है और इसे कैसे join करे तथा courses, salary के विषय में बताया जाएगा| complete information के लिए Article को carefully से read करें।
What is Merchant navy ?
नौवहन field में सामग्री या वस्तु को एक place से दूसरे place तक ले जाने का कार्य merchant navy members के through किया जाता है, जिसके लिए कई University में merchant navy पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है, आप उसमे भाग लेकर इस क्षेत्र में सम्मिलित हो सकते है |
How to join Merchant Navy ?
भारत में कई University है जिसके through merchant navy course का संचालन किया जाता है, आप उसमें भाग लेकर इसको easily join कर सकते है |
MERCHANT NAVY INSTITUTE IN INDIA
After Intermediate exam
- Intermediate की परीक्षा में आपके marks approximately 60 percent होने चाहिए |
- Intermediate में आपके subjects physics, chemistry, mathematics होने चाहिए |
- Merchant navy में entrance प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अविवाहित होना चाहिए |
- अभ्यर्थी की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
After Graduation Process
- अभ्यर्थी के स्नातक में 50 percent marks होना compulsory है |
- अभ्यर्थी की age 28 years से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- अभ्यर्थी का अविवाहित होना अनिवार्य है |
Course
Merchant navy में job प्रदान करने के लिए कई संस्थान course संचालित करते हैं, इनमें (Delhi) में स्थित Aquatic Institute for Maritime study और (Goa) में स्थित Institute of Maritime study प्रमुख हैं |
- Merchant navy के course के लिए Indian marinetime university (Chennai)
- Hind university of Science and engineering (Uttar Pradesh)
- Indian institute of port management (Kolkata)
- Tulane marinetime institute (Pune)
- RAL Institute of Nautical Science (Madurai)
- Cochin port trust Cochin जहां merchant navy की training दी जाती है।
ऊपर दिए गए किसी भी institute से आप Merchant navy की training ले सकते हैं और training पूरी करने के बाद आप कहीं भी कैसे भी इस merchant navy job के लिए apply कर सकते हैं आप यहाँ से ट्रेनिंग में भाग ले सकते है |
Course time
Merchant navy में course की अवधि 6months to 3 years के मध्य होती है| यह पद के अनुसार निर्धारित रहती है |
Fees details of course
Government ke through अनुदानित संस्थान में 1 year की इसकी fees 1.5 lakh तक हो सकती है, Private college में इसकी fees approximately 3,00,000 तक हो सकती है |
Salary Packages
इस course को करने के पश्चात initial salary 12,000 से 8 lakh तक हो सकता है | यदि आप समुद्री engineering के रूप में work करते है, तो आपकी salary per month 1.5 lakh तक हो सकती है|
Merchant navy job profile
- Deck Officer for Merchant navy (navigation officer)
- Electro-technical Officer (ETO)
- Engineers
- Ratings
- Catering and hospitality crews
Conclusion
तो friends यह thi हमारी सारी details merchant navy के regarding। आशा करते हैं कि आपको यह सभी details अच्छे से समझ आ गई होगी, अगर आप में से भी कोई merchant navy job में interested है या इनमें से कोई भी course करना चाहता है तो इस article को ध्यान से जरूर पढ़े।
यहाँ पर हमने आपको merchant navy के विषय में information उपलब्ध करायी है, यदि इस information से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का question आ रहा है, ya इससे related अन्य कोई information प्राप्त करना चाहते है, तो comment box के through पूँछ सकते है, हम आपके through puchhe hue question or suggestions को rapidly reply karenge|
[…] MERCHANT NAVY KAISE JOIN KARE […]