Top 5 Drone Camera Price
ड्रोन कैमरा एक ऐसा नाम है जो हर blogger का सपना होता है कि इस कैमरे को खरीदने की हर किसी टूरिस्ट , vlogger तथा youtuber की चाहत होती है कि हर ऐसे दृश्य को इस तरह कैप्चर कर सके ताकि वह अपने वीवर्स को जीतना हो सके अच्छा दिखा दिखाये। और इसके अलावा किसी शादी व पार्टी के लिए लोगों को ड्रोन कैमरा की अवश्यकता होती है खास कर वीडियो ग्राफरों को जो कि शादी व पार्टियों में हर angle से फोटो , वीडियो को कैप्चर व रिकॉर्ड कर सकें ।
ड्रोन कैमरे का उपयोग youtuber व फिल्म निर्माताओं के द्वारा हवाई परिदृश्य दिखाने के लिए खास कर किया जाता है।
ड्रोन एक खिलौने की तरह एक उपकरण है जिसे हम बड़े पैमाने पर उपयोग करतें हैं।
हाँथ वाले कैमरों के द्वारा हवाई व ऊँची इमारतों की तश्वीरें व वीडियो ठीक प्रकार से नहीं ली जा सकतीं।
ड्रोन कैमरे से ये काम काफी आसान हो जातें है ।
तो आज हम ऐसे ही टॉप 5 ड्रोन कैमरे के नबारे में बताएँगे जो आपके लिए उच्च स्तर पर काम करनें के लिए माहिर हैं । मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताये गए कैमरे पसंद आयेंगें ।
इन टॉप 5 कैमरे का जो मूल्य है उस हिसाब से इनकी quality काफी बेहतर है मानी जाती है ।
DJI Tello Nano Drone Camera

DJI को मैं सबसे पहले नंबर पर रखूँगा क्यूंकि यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला कैमरा है, भारत के साथ यह पूरी दुनिया में सबसे advance leval का कैमरा बन चूका है
यदि हम इसके price की बात करें तो यह काफी कम कीमत पर मिल रहा है जो कि मात्र 10978 ₹ का है। जो की quality की हिसाब से कोई खास मंहगा नहीं है ।
- यदि हम इसके और फीचर्स की बात करें तो 5MP का कैमरा दिया जाता है।
- वीडियो ricording की बात करें तो इसमें 720p (high defination) में रिकॉर्डिंग की जा सकती है
- यदि हम करें वीडियो सेविंग की तो आप इसमें कुल 13 मिनट की की वीडियो सेविंग कर सकतें हैं।
- DJI कैमरे का वजन 240 ग्राम है
- इसको आप जमीन से अधिकतम 15 मीटर तक उड़ाया जा सकता है।
- यदि आप DJI कैमरे को खरीदना चाहतें हैं तो आप amazon की official वेब साइट से जाकर buy कर सकतें हैं।
Chawala Agency Pioneer Foldable Drone Camera

दूसरे नंबर पर हमने foldable drone कैमरे को रखा है
क्यूंकि इस ड्रोन का एक बेहतरीन लुक व digine के साथ देखने को मिलता है इसकी खास बात यह है कि इसमें एक नहीं दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं
- जो 7MP megapixal + 2MP megapixal के दो कैमरे होंते हैं
- यदि हम बात करें इसकी कीमत की तो काफी कम प्राइस में मिल जाता है मात्र 6999 ₹ में ।
- इसकी खास बात यह की यह कैमरा रात में भी उड़ाया जा सकता है क्यूंकि इसमें मौजूद रंग बिरंगी रोशनी की वजह से ।
- यदि इसके वजन की बात की जाये तो यह केवल 670 ग्राम का है ।
- बैट्री की बात करें तो यह 1200AMH की दी गई है जो 7 से 8 मिनट तक उड़ाया जा सकता है।
- वीडियो क्वालिटी की बात करें तो 720P HD में रिकॉर्डिंग के साथ देखने को मिलती है।
- यदि आप इस ड्रोन कैमरा को खरीदना चाहतें हैं तो आप अमेजन की official website से जाकर खरीद सकतें हैं।
- यह जमीन से 40 से 50 मीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है ।
Amitasha Remote Control Foldable Drone Camera

हमने इसको अपनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है इसका नाम
Amitasha remote control foldable drone camera
इसको आप बचत ड्रोन कैमरा कहा जा सकता है
- इसकी कीमत मात्र 4999₹ है
- इसमें आपको 2 मेगा पिक्सल का कैमरा सेंसर मिल जाता है।
- इसमें आप 480P वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं
- यदि आप इसकी battery के बारें में जानेगें तो हम आपको बता दें कि इसकी बैट्री पिछले कैमरे की तुलना में थोड़ा सा कम है (1000AMH)
- यह मात्र 8 मिनट ही उड़ सकता है
- यदि वजन की बात करें तो इसका वजन 170 ग्राम ही है जो की बाकि कैमरों से काफी कम है
SHIF IZI Nano Drone Camera

तो अब आ जाता है हमारा चौथा कैमरा जिसको हमने चौथे नंबर पर रखा है इसकी एक खास चीज जो अपने आप को बेहतर बनती है जो कि आप न किसी apllication के द्वारा उड़ा सकते न ही रिमोर्ट कंट्रोल से , इसमें आपको एक अंगूठी दी जाती जिसको आप अपनी अंगुली में पहन कर आप। इसका मूवमेंट करा सकतें हैं जैसे की यदि आप अपने अंगुली वाले हाँथ को आगे की ओर करेंगें तो वह आगे की ओर मूवमेंट होगा। यदि पीछे की ओर करेंगे तो पीछे की ओर होगा।
- यह कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है ।
- इसकी क्वालिटी की बात करें तो full HD 1080p में रिकॉर्ड किया करने की क्षमता है।
- बात करे वीडियो सेविंग की तो इसमें 13 मिनट तक की वीडियो को सेव किया ज सकता है
- इसको आप 300 मीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है।
- इसकी कीमत की बात करें तो यह केवल 13990 ₹ का पड़ता है ।
XZINI HX750 Drone Camera

अब आता है हमारी लिस्ट का 5वां कैमरा यानि आखिरी ड्रोन कैमरा जिसका नाम है XZINI HX750 ड्रोन कैमरा ।
यह हमारी लिस्ट का सबसे सस्ता कैमरा जिसको हर कोई खरीदना चाहता है । इस लिए मैंने इसको लिस्ट के 5 वें नम्बर पर रखा है
- इसका कैमरा सेंसर VGA HD सेंसर के साथ देखने को मिलता है
- इसका वजन मात्र 200 ग्राम का है
- इसकी बैट्री मात्र 300AMH की है जो की other कैमरों से काफी कम है
- इसका बैट्री बैकप 5 से 7 मिनट तक रहता है ।
- इस कैमरा का मूल्य मात्र 1459 ₹ है जो की सभी कैमरों से सस्ता भी है।
तो दोस्तों आपने देखा मैंने आपको टॉप 5 कैमरों के बारे में पूरी जानकारी दी जिससे आप यह जान गए होंगे की कौन सा कैमरा सबसे अच्छा है। तो ऐसे ही intersting tech से जुड़ी पोस्ट को पढ़ाने के लिए हमारे से जुड़े रहें ।
धन्यवाद